फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ले में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक चालक व दूसरी बाइक पर पीछे बैठी युवती घायल हो गई। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी शिवमंगल का 40 वर्षीय पुत्र गोविंद सिंह किसी काम से बाइक पर सवार होकर चित्रकूट गया तज। वहाँ से वापस कानपुर जाते समय जब फतेहपुर जनपद के राधा नगर थानां क्षेत्र में पहुंचा तभी गाजीपुर थानां क्षेत्र के चक मीरापुर गांव निवासी चेतु अपनी 22 वर्षीय पुत्री प्रतिभा को बाइक पर सवार कर वापस घर लौट रहा था। राधानगर मे दोनो बाइको की भिड़ंत हो गई। जिसमे बाइक पर पीछे बैठी प्रतिभा और दूसरी बाइक सवार गोविंद दोनो घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई तो सूचना मिलते ही एम्बुलेन्स ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।