बलवान सिंह
रामनगर बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहामऊ में एक दर्दनाक घटना घटित हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी मनोज कोरी के यहां मंगलवार को सिलेप निर्माण का कार्य चल रहा था। सिलेप पड़ जाने के बाद छत से सिलेप चैनल मशीन नीचे उतारते समय मशीन ऊपर बिजली के तार से टच हो गयी जिसके चलते तीन मजदूरों को करंट लग गया जिसमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे मरीज को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर लाया गया और तीसरे मजदूर को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचे मजदूर की डाक्टरों ने हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार तीन मजदूरों में लछी राम पुत्र हिरई ग्राम बिठौरा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा जितेंद पुत्र बृजेश लोध निवासी बिठौरा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। और तीसरे मजदूर विश्वनाथ कोरी निवासी सिहामऊ को एक निजी अस्पताल ले जाया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।