धाता कस्बे में सामाजिक संगठन के विस्तार को लेकर पटेल समाज की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सामाजिक एकता, गरीब बच्चों को शिक्षा को लेकर चर्चा, शिक्षा के साथ साथ समाज को जोड़ने व आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया। समाज को शिक्षा, चिकित्सा और राजनीति में भी समाज को अपनी सहभागिता और बढ़ानी होगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ज्ञान सिंह पटेल ने कहा कि समाज के शोषण को लेकर आये दिन खबरें मिलती रहती है। अब राजनीतिक पार्टीयो को पटेल समाज की अनदेखी करना महंगा पड़ सकता है, हम सबको अच्छे व मजबूत नेतृत्वकर्ता का चुनाव करना है, जो समाज को विकास के रास्ते पर ले जा सके। पटेल ने कहा कि समाज के युवाओं को सामाजिक कार्यों में जोड़कर आगे लाना है। आने वाला समय युवाओं का होगा, जिसमें इनकी भूमिका अनिवार्य रूप से रहेगी। बैठक में चंदन सिंह, वीरेन्द्र नारायण सिंह, गुलज़ार सिंह, संजय सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष, मनोज सिंह समाज सेवी, आकाश सिंह, सोनू सिंह, मुकेश सिंह, विवेक सिंह, अजय सिंह,प्रदुमन सिंह समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।