किशनपुर- थाना क्षेत्र के रहियापुर गांव में शुक्रवार सुबह सरकारी हैंडपंप में पानी भरने के विवाद में श्रीचंद्र निषाद को पड़ोसियों ने जमकर पीट दिया जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है
थाना क्षेत्र के रहियापुर मजरा रामपुर गांव निवासी श्री चंद्र निषाद पुत्र रामकुमार ने शुक्रवार किशनपुर थाना में तहरीर देते हुए बताया मैं सुबह सरकारी हैंडपंप में अपने भैंस को पानी पिला रहा था तभी गांव के दबंग प्रवत्ति के गुलाब पुत्र सूरजपाल बउवा पुत्र गुलाब शिव सागर पुत्र शिव पूजन ने मेरा तसला बाल्टी फेंक दिया और भैंस को पानी पिलाने से मना किया मैंने ऐसा करने से मना किया तो मुझको तीनों ने लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया जिससे श्रीचंद्र बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया

रिपोर्ट -निरंजन सिंह (जर्नलिस्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here