फतेहपुर सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा और अवैध निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वस्तीकरण का बीड़ा उठा रखा है । ध्वस्तीकरण में जगह-जगह भूमाफियाओं के कब्जे और निर्माण बुलडोजर से गिराए जा रहे हैं । जनता ने मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ को सम्मान में बुलडोजर बाबा का खिताब दे डाला है । बावजूद इतनी सख्ती के वावजूद सरकारी जमीन चकरोडो खलिहान पर कब्जे बरकरार है । बेखौफ भू माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं ।

विकास खंड मलवा के कई ग्रामों में चक रोड पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है।जिसमे वर्षो से काबिज है जिसकी बानगी थाना ओंग के रामपुर ग्राम से लिया जा सकता है जहां योगी के आदेशों को ताक में रखकर चकरोड वा खलिहान में कब्जा बरकरार बनाए हुए है किसानों को खेतो तक पहुंचने ही में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं फसलों के तैयार होने पर उन्हें ट्रैक्टर व अन्य वाहन ले आने – जाने में परेशानी होती है। इस बाबत चकरोड वाहनों को मुक्त कराए जाने को लेकर किसानों ने कई बार शासन व विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण वाले चकरोड को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की गई है

इस बाबत किसानों का कहना है कि विकास खंड के ग्राम रामपुर में में चकरोड वाह खलिहान पर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिनकी शिकायत भी अधिकारियों से की गई, लेकिन कब्जा मुक्त नहीं हुए। इस कारण से जब फसलें तैयार होती हैं तो उन्हें घर तक या मंडी तक ले जाने के लिए वाहन खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here