गिरिडीहःसुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वन के तत्वधान में गोद लिया हुआ गांव योगीटांड में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का आज चौथा दिन है आज का कार्यक्रम योगीटांड गांव में एन एस एस स्वयंसेवको के द्वारा श्रमदान कर योगीटांड पंचायत भवन एवं योगीटांड तालाब को साफ सफाई किया गया साथ ही योगीटांड गांव में प्रत्येक घर घर के सामने पौधारोपण किया गया इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजीव कुमार सिंह एवं व्याख्याता प्रो राज किशोर प्रसाद के द्वारा शुरू किया गया आज के कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा के द्वारा श्रमदान एवं पेड़ पौधे को लगाकर लोगों को यह संदेश देने का कार्य किया कि पर्यावरण सुरक्षा हमारे जीवन के लिए कितना उपयोगी है एवं साफ सफाई रखना जरूरी है! इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों राखी कुमारी कपिल देव कुमार वर्मा आशीष कुमार वर्मा अंजलि हेंब्रम सुनीता सोरेन गीता कुमारी ,जेबा परवीन मोनिका कुमारी, गजाला परवीन सोना कुमारी अंकिता कुमारी शाहिदा अफरोज ,पूजा गुप्ता अंजली राय ,रोशन कुमार देव प्रभात कुमार, संजय सोरेन फाल्गुनी हेंब्रम गेब्रीयल टूडू ,श्वेता कुमारी ,सरिता कुमारी, इत्यादि का अहम योगदान रहा।