फ़तेहपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा मायावती का 66वां जन्मदिन कार्यकर्ताओ ने धूमधाम से मनाते हुए उनकी लंबी आयु होने की कामना की। इस दौरान केक काटकर व एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर बसपा सुप्रीमो एक बार फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।
शनिवार को चित्रांश नगर मोहल्ला स्थित बसपा कार्यकर्ता विनोद गौतम के आवास में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावाती का जन्मदिन मुख्य सेक्टर प्रभारी नीरज पासी की अगुवाई में धूमधाम से जन्म दिन मनाया गया। इस दौरान समाज की बेटियों अंजली गौतम और माला गौतम के हाथां से केक कटवाया गया और बसपा सुप्रीमो मायावती की लंबी आयु की कामना की गयी। कार्यकर्ताओ ने बसपा शासन की योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को याद करते हुए बसपा की नीतियों व सरकार रहने के दौरान समाज के लिये किये गये कार्या की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाकर विधान सभा चुनाव 2022 में जनपद की सभी छः विधानसभा सींटो पर बसपा को जीत दिलाकर बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर मण्डल सेक्टर प्रभारी वकील अहमद, मंडल सेक्टर प्रभारी चंद्र भान यादव, सूर्यभवन गौतम, जिला सचिव विनोद गौतम, विधान सभा अध्यक्ष प्रवेश कुमार गौतम, उपाध्यक्ष मान सिंह लोधी आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट