संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील रामनगर संवाददाता

रिपोर्ट – आफताब आलम

रामनगर बाराबंकी।
आदर्श नगर पंचायत रामनगर के मोहल्ला रानी तीन के कस्बावासियों ने अपने बैंक के खातों में भरसवां ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी मनरेगा मजदूरी भेजने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। कस्बा के मोहल्ला रानी तीन निवासी हंसराज,रामेश्वर,किशोरी पाल,असगर अली,मुन्ना पंचम आदि ने उच्च अधिकारियों को भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि पूर्व में उन लोगों के मकान ग्राम भरसवां में थे। नगर पंचायत रामनगर की सीमा विस्तार में गांव का कुछ भाग कस्बा में आ गया है। जिसमे उनके मकान भी कस्बा में सम्मिलित हो गए हैं,और जॉब कार्ड भी बने हैं। कस्बावासियों ने पत्र में यह भी कहा कि ग्राम प्रधान भरसवां सभाजीत सिंह के द्वारा फर्जी हाजिरी चढ़ाकर उनके बैंक के खातों में मनरेगा मजदूरी भेजी जाती है, और दबाव बनाकर सभी के खातों से पूरा पैसा निकलवा लिया जाता है। इसका विरोध करने पर प्रधान के द्वारा धमकी भी दी जाती है। सहमे कस्बावासियों ने मुख्यमंत्री व संबंधित ब्लॉक सहित उच्चधिकारियों से शिकायत कर भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here