टिकैतनगर बाराबंकी आज आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर मे अखिल भारती उद्योग ब्यापार मण्डल कार्यालय पर अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ला की अध्यक्षता मे शहीद ब्यापारी स्वर्गीय हरीश चंद्र अग्रवाल की 45 वी प्रेरणा दिवस मनाई गाई सन 1979 मे इनका ब्यापारियों के लिए लड़ाई मे पुलिस की गोली लग जाने से मृत्यु हो गईं थी इस कार्यक्रम मे सभी ब्यापारी मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित किये अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ला ने बताया की ज़ब तक ब्यापार मण्डल रहेगा तब तक इनकी जयंती मानते रहेंगे इस मौके 11 व्यापारियों को गमझा पहना कर सम्मानित किया गया इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सुनील गुप्ता शिवकुमार गुप्ता सत्यप्रकाश गुप्ता सोनू शर्मा विशाल कसेरा अंकुर यज्ञसेनी गंगाराम सोनी अजय चौधरी मुनीम गुप्ता ऋषि गुप्ता आदिश जैन अशोक सोनी गणेश टेलर अतुल गुप्ता निर्मल पांडेय रामसरन मौर्या सकिल अहमद हरेन्द्र सिंह बंटी जैन श्याम सुन्दर कसेरा सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे