➡️
➡️राहत शिविर बना बाढ प्रभावित परिवारों को किया अलर्ट….!
➡️प्रधान कोटेदार आंगनवाड़ी आशा और गोताखोर व मछुआरों के साथ हुई बैठक….!
विजयीपुर- क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव महावतपुर असहट में बुधवार खागा एसडीएम अजय कुमार पांडेय के बाढ़ नियंत्रण टीम के साथ जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
बुधवार खागा एसडीएम ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल, सचिव,पूर्ति निरीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, विद्युत अवर अभियंता, एडीओ पंचायत व थाना प्रभारी किशनपुर के साथ बाढ प्रभावित गांव महावतपुर असहट का जायजा लिया जहां प्राथमिक विद्यालय एवं पंचायत भवन को बाढ़ राहत शिविर बनाया गया है जहां व्यवस्थाओं को देखा गया जिसके बाद गांव में लाउडस्पीकर से अलाउंस कर सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए साथ ही समय से राहत शिविर पंचायत भवन पहुंचने के निर्देश दिए गए जहां पर खाना दवा व सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी इस मौके पर गांव के प्रधान कोटेदार आंगनबाड़ी आशा गोताखोर और मछुआरों के साथ बाढ़ नियंत्रण संबंधी विस्तृत चर्चा हुई हालांकि यमुना का जलस्तर बुधवार सुबह से ठहरा हुआ है अभी चेतावनी बिंदु से लगभग 3 मीटर नीचे बताया जा रहा है अगर जलस्तर और बढ़ता है तब असहट के कुछ परिवार प्रभावित हो सकते हैं