1-थाना फतेहपुर पर तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मार देने जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-347/2016 धारा 279/304 ए भादवि के अभियुक्त श्रीकान्त पुत्र उमेशचन्द्र निवासी गोधौरी थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को मा0 न्यायालय जिला सत्र जनपद बाराबंकी द्वारा दिनांक 24.05.2024 को 01 वर्ष का कारावास व 5000/- रुपये जुर्माने व न्यायालय उठने तक की सजा से दण्डित किया गया।

2-थाना रामसनेहीघाट पर मारपीट करने व गाली-गलौज देने के सम्बन्ध में पंजीकृत एनसीआर नं0-143/2017 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्त रविशंकर पुत्र भवानी प्रसाद निवासी दतौली थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-15 जनपद बाराबंकी द्वारा दिनांक 24.05.2024 को 700/- रुपये जुर्माने व न्यायालय उठने तक की सजा से दण्डित किया गया।

3-थाना जहाँगीराबाद पर अवैध चाकू बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-59/1998 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त मो0 कैश पुत्र तसव्वर निवासी अजगना थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-19 जनपद बाराबंकी द्वारा दिनांक 24.05.2024 को 1000/- रुपये जुर्माना व जेल में बिताई गयी अवधि से दण्डित किया गया।

4-थाना सफदरगंज पर अवैध शराब बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-239/2020 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अभियुक्त सेवक पुत्र खरचू निवासी तुरकानी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-19 जनपद बाराबंकी द्वारा दिनांक 24.05.2024 को 2100/- रुपये जुर्माना व न्यायालय उठने तक की सजा से दण्डित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here