संविधान रक्षक समाचार पत्र सिरौली गौसपुर संवाददाता
यश प्रताप सिंह

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
बुद्ध पूर्णिमा बैसाखी मेले पर हजारों श्रद्धालु से सजा दिखा कोटवाधाम श्रीसमर्थ जगजीवन साहब का दरबार।
बड़े बाबा के दर्शन करने के लिए लोग ट्रैक्टर ट्राली पिकअप बस आदि साधनों से आए पवित्र स्थल कोटवाधाम पहुंचकर भजन कीर्तन में लीन है।
बताते चलें कि श्रीसमर्थ जगजीवन साहब बाबा की बैसाखी पूर्णिमा पर 1 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र अभरण सरोवर में आचमन कर साहब की समाधि पर चादर व प्रसाद चढ़कर दर्शन किए और भविष्य में आगे बढ़ाने की कामना भी की।
आस्था के आगे भीषण गर्मी कोई मायने नहीं रखती।
थाना प्रभारी बड़ोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव ने बताया कि मेला परिसर कोटवा धाम चौराहे एवं मेला प्रांगण में पर्याप्त संख्या में उपनिरीक्षक व महिला पुरुष सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here