मिल मालिक के भाई को टोकन जारी कर हो रही धान की तौल,भटक रहे किसान

एसडीएम न्यायिक के निरीक्षण में केंद्र में मिली खामियां,फटकार

किसानों ने उठाई केंद्र व प्रभारी बदलने की मांग,बोले मिल मालिक का देता है धमकी

थरियांव हसवा ब्लॉक के थरियांव हॉट शाखा केंद्र में प्रभारी पर किसानों ने ज्यादती आरोप लगाया है।किसानों का कहना है कि केंद्र प्रभारी अरूणा सिंह मिल मालिक के भाई के इशारे पर बिचौलियों की तौल करा रहीं हैं और किसानों को मानक बताकर वापस कर दिया जाता है।टोकन रजिस्टर में मिल मालिक के चहेतों के नाम दर्ज कर लिए गए हैं और किसानों को एक माह बाद के लिए जारी किया जा रहा है।रामपुर थरियांव के किसान अनूप सिंह व चतुर्वेद ने बताया कि केंद्र धान लेकर गए थे तभी प्रभारी ने मिल मालिक के भाई रामचंद्र को धान बेचने की सलाह दी।विरोध करने पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी गई।सूचना पर पहुंची एसडीएम न्यायिक प्रियंका व नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई ने केंद्र का निरीक्षण किया।एसडीएम ने मीडिया से समक्ष माना कि केंद्र प्रभारी द्वारा अनियमितता की जा रही है।टोकन रजिस्टर में गड़बड़ी है।भैरमपुर के सुनील द्विवेदी ने बताया कि पांच किलो धान की कटौती की गई है।इसी प्रकार टेक्सारी के धनराज मौर्य व आशिकपुर औरैया के सूरज प्रसाद लोधी ने बताया कि पांच किलो की कटौती की मांग की गई है।किसान रामभवन लोधी,उमेश कुमार,अरविंद पांडे,महेश प्रसाद पांडे,सुघर सिंह,ओमकरन सिंह,रामशरन, बनवारी,बिंदाप्रसाद,मेवालाल, श्यामलाल,लल्लू सिंह आदि ने बताया कि महीनों के धान बेचने के लिए केंद्र के चक्कर काट रहें हैं।अभी तक धान नही लिया गया है।अब टोकन एक माह बाद का दिया जा रहा है।किसानों ने केंद्र को बदलने की मांग की है।मंगलवार को तहसील में हुई एसडीएम अवधेश निगम के साथ किसानों की हुई बैठक में थरियांव हॉट शाखा केंद्र और प्रभारी को बदलने का मुद्दा उठा था।उधर किसान नेता उमेश सिंह परमार ने बताया कि यदि केंद्र व केंद्र प्रभारी को नही बदला गया तो जल्द ही किसान केंद्र में धरने पर बैठने को बाध्य होंगे।मामले पर एसडीएम न्यायिक प्रियंका कहना रहा कि केंद्र में अनियमितता पाई गई है।टोकन रजिस्टर पुनः निष्पक्ष बनाया जाएगा।किसानों के साथ कटौती की शिकायत मिलने पर प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here