किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरुवल गांव में मतदान के दौरान सपा के पक्ष में मतदान बढ़ाने के लिए भ्रामकता फैलाने के मामले में पुलिस ने एक स्थानीय कथित पत्रकार व सपा बूथ एजेंट समेतदो लोगों के खिलाफ फर्जी अफवाह फैलाए जाने का मुकद्दमा दर्ज किया है। हलांकि क्षेत्रीय लोगो ने थाना पुलिस पर एक भाजपा नेता के इशारे पर कथित पत्रकार समेत सपा एजेंट के खिलाफ अनर्गल तरीके से फर्जी मुकद्दमा दर्ज करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बीते दिन 20 मई को सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र के गुरुवल गांव के निवासी एक सपा के बूथ एजेंट को पुलिस द्वारा उ उठाने की खबर प्रसारित की गई। खबर प्रसारित होने के बाद जिले के बड़े अधिकारियों ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वायरल खबर की तहकीकात शुरू की। अधिकारियों की जांच पड़ताल में वायरल खबर पूरी तरीके से निराधार निकली। जिसके बाद पुलिस गलत अफवाह फैला मतदान की सूचिता व निष्पक्षता को भंग करने के आरोप में खबर प्रसारित करने वाले कथित पत्रकार गुरुवल गांव निवासी सौरभ यादव व सपा के बूथ एजेंट बलराम यादव के खिलाफ भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हलांकि स्थानीय समेत क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एक क्षेत्रीय भाजपा नेता के इशारे पर फर्जी व मनगढ़ंत तरीके से कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।
मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने पर गुरवल गांव के रहने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिन्होंने ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगो द्वारा पुलिस पर लगाए गये आरोपो को सिरे से नकारा है।

संवाददाता सुशील कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here