ब्रेकिंग
*बस्ती से बडी खबर*
भाजपा प्रत्याशी एंव वर्तमान सांसद श्री हरिश द्विवेदी और बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्रा आज नांमाकन दाखिला करने पहुचे बस्ती-DMआफिस
भाजपा के केन्द्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर और ओम प्रकाश राजभर भी रहे मौजुद
अपने कार्यकर्ता और समर्थक के साथ कप्तानगंज विधानसभा पहुच कर कुछ पल सभा को सम्बोधित किये और नमांकन के लिये रवाना हुये
*
*और विजली विभाग पर विशेष टिप्पणी करते हुये बोले बडे बोल कौन कौन घरेलू *बिजली बिल माफ कराने आया हैंयहा*
और वही दूसरे तरफ बसपा प्रत्यासी श्री दयाशंकर मिश्रा द्वारा*
विना किसी लाव लश्कर के पहुच कर किया अपना नामांकन
बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्रा ने सादगी के साथ किया अपना नामांकन
नामांकन के लिए विना भीड़ 4 प्रस्तावको के साथ पहुंचे बस्ती-DM आफिस
BJP से बागी नही हुआ मुझे प्रताड़ित किया गया : बीएसपी प्रत्याशी
2014 में उनके लिए लड़ सकता हूं तो 2024 में अपने लिए लडूंगा: दयाशंकर
जनता जब लड़ने को तैयार हो जाती है तब कोई तंत्र काम नही करता : दयाशंकर
केवल लोकतंत्र काम करता है जनता मेरे लिए खड़ी है : दयाशंकर मिश्रा
सांसद बना तो सहारा में फंसे पैसा का मुद्दे सदन में उठाऊंगा – दयाशंकर मिश्रा
✍️ *रमाकान्तबस्ती*