फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में विकास कार्य न कराए जाने को लेकर वर्तमान समय में जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले कई वर्षों से सड़क जर्जर होने के कारण और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार झूठ और कोरे आश्वासन देने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया वोट का बहिष्कार का बैनर लगाए और जमकर नारेबाजी किया जा रहा है।
वर्तमान समय में जबकि चुनाव के तीन दिन ही बाकी है। गांव व क्षेत्र में विकास न होने को लेकर लोगों में ग्रामीणों में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है ।
जानकारी के अनुसार मलवां विकास खंड क्षेत्र के सौंह गांव में शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से सड़क जर्जर है। वाहन तो दूर पैदल चलना भी कठिन है। लगातार जनप्रतिनिधियों से मांग की जा रही थी । कि सड़क की मरम्मत कराई जाए। लेकिन किसी ने नहीं सुना सड़क में बोल्डर दिखाई दे रहे हैं। आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इससे लोग घायल होते हैं । इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। गांव के प्रदीप द्विवेदी राजीव कुमार वासुदेव तिवारी ने बताया कि रोड जर्जर होने के कारण चलना मुश्किल है। आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। लगातार जनप्रतिनिधियों से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। केवल कौर और झूठे आश्वासन दिए गए । इस बात से नाराज होकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है । इस मौके पर हरिशंकर तिवारी ,राजीव सोनकर, ज्ञान सिंह ,तथा बाबू सहित दर्जनों ग्रामीण लोग मैहजूद रहे।