इमरजेंसी केस में शहर के प्राइवेट अस्पताल फतेहपुर में भर्ती आयुष पुत्र देशराज निवासी ग्राम सियारी पोस्ट छिवलाहा जिला फतेहपुर है बच्चे को रक्त और प्लेटलेट्स की कमी है जिस कारण डॉक्टर ने बच्चे को 120 एम एल ए निगेटिव दुर्लभ रक्त समूह की आवश्यकता बताई ,रक्त समूह दुर्लभ होने के कारण बच्चे के तीमारदार बच्चे के पिता देशराज काफी परेशान थे जैसे इसकी जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को हुई केस की जांच कर केस ग्रुप में डालते ही शादीपुर फतेहपुर निवासी करन चौधरी उन्होंने कहा हमारे दोस्त अभिषेक का रक्त समूह ए निगेटिव है और वो रक्तदान कर लिए तैयार है और देर न करते हुए करन चौधरी अपने मित्र अभिषेक सिंह जो कि शादीपुर निवासी है उनको लेके श्याम रक्तकेन्द्र फतेहपुर पहुचे जहां अभिषेक ने बच्चे को अपना पहला दुर्लभ रक्त समूह रक्तदान किया ,जिससे मरीज के तीमारदार को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सका,सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम की सेवा भाव को देखते हुए बच्चे के बड़े पापा श्रीकृष्ण रावत जो कि हरदोई में पुलिस विभाग में दीवान के पद पर है उन्होंने अपना रक्तदान किया, सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सेवा कार्यो की सराहना की और कहा आगे टीम से जुड़कर रक्तदान करेंगे ।। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह ,करन चौधरी, आकाश पाल श्याम रक्तकेन्द्र से प्रवीण प्रसून,उमा उपस्थित रहे ।।