-हाथों में तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर ,,जिले के बिदंकी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत जहानाबाद कस्बे के एक प्रभावशाली परिवार द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में लालूगंज बाजार के व्यापारियों ने दूसरे दिन भी अपनी दुकानें बंद करके अपने हाथों में तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।
कस्बा कोडा जहानाबाद के एक प्रभावशाली परिवार द्वारा व्यापारियों के साथ किया जा रहे उत्पीड़न के विरोध में शुक्रवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री विशाल ओमर के नेतृत्व में लालूगंज बाजार के सैकड़ो व्यापारियों ने दूसरे दिन भी अपनी दुकाने बंद रखी लालू गंज व्यापारियों के समर्थन में बाकर गंज के भी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। और लालूगंज तिराहे पर हाथों में तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए । जहां राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री विशाल ओमर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि लालूगंज बाजार के व्यापारियों के ऊपर हो रहें उत्पीडन को लेकर इसे रोकने की मांग कई बार प्रशासन से की जा चुकी हैं परन्तु प्रशासन एक प्रभावशाली परिवार के दबाव में कोई निर्णय नही ले पा रहा है।जिससे व्यापारियों का किसी न किसी रूप में प्रभावशाली परिवार के द्वारा उत्पीडन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की दुकानें व आवास आबादी क्षेत्र में उनके पूर्वजों ने निर्माण कराया था इसी आबादी वाले क्षेत्र को अपना बता कर दुकानदारों के साथ उत्पीड़न करते हैं जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद व्यापारियों का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है। जबकि इसके पूर्व गुरुवार को उत्पीड़न के खिलाफ राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद बाबू टाटा के नेतृत्व में नगर के लगभग तीन सौ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर उत्पीड़न के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है।
धरना प्रदर्शन में बैठे राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री विशाल ओमर ने बताया कि दुकान बंदी व धरना अभी मंगलवार तक जारी रहेगा इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर आनंद गुप्ता, कान्हा सेठ अजय उत्तम, सनी विश्वकर्मा, चंद्रकांत गुप्ता, नीलू अग्रवाल, कल्लू ओमर, मोहम्मद असलम, रज्जन लाल गुप्ता, मुकुंद गुप्ता, राजू गुप्ता, अरविंद कुमार, पंकज जैन, रामकेश यादव, संतोष शिवहरे, रमेश गुप्ता, रुद्र देव अशोक ओमर, आदि सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।