फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित मोरंग खंड अढावल वन में अवैधखनन की खबरों पर विभाग की बड़ी कार्यवाही मोरंग खंड क्षेत्र में एडीएम संयुक्त टीम की जांच में अवैध खनन पाए जाने पर खंड संचालक आलोक मिश्रा पर 53 लाख 89000 का जुर्माना लगा नोटिस निर्गत कर दी है। स्वीकृत खंड क्षेत्र से हटकर खनन होने की सूचना पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार टीम विभाग ने बड़ी कार्यवाही की। कड़ी कार्रवाई होने के साथ खंड संचालकों पर हड़कंप मचा हुआ है।
मामले को लेकर एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि 5433 घन मीटर का अवैध खनन पाया गया है जिस पर जुर्माना के साथ हिदायत दी गई है जनपद के किसी भी मोरंग खंड पर अनियमिता की खबरें आई तो तत्काल जांच कर आवश्यक कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।