फतेहपुर इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रो के द्विवर्षीय निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में जोनल/सेक्टर/पीठासीन अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन मतदान 30 जनवरी 2023 को प्रातः 08 बजे से 04 बजे तक सम्पन्न होंगे। जनपद में 14 बूथो के माध्यम से मतदान करवाने के लिए 14 पोलिंग पार्टी लगाई गई है जो 29 जनवरी 2023 को कलेक्ट्रेट में लगे काउंटरों से लेखन सामग्री व बैग, मतपेटी लेंगे। मतदान कराने के लिए मिलने वाली सामाग्री का मिलान अच्छे ढंग से कर ले ताकि मतदान के समय कोई समस्या न आये। इसके उपरांत ही अपने पार्टी यथा- फोटोग्राफर, पुलिस बल के साथ ही रवाना होंगे। मतदान की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए निर्धारित समय से मतदान सम्पन्न कराये। यदि 04 बजे के समय कोई मतदाता आता है तो गेट के अंदर प्रवेश करके लाइन लगवा दे और पीछे से ही नंबर की पर्ची दे और मतदान करवाये। इसके बाद पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी में मतदान सकुशल होना अंकित करे और मतपेटी को सील कर थैले के अंदर भरकर थैले को भी सील कर दे और अपनी पार्टी के साथ आकर जमा करें।
प्रशिक्षणदाता कौशल किशोर ने मत पेटी को खोलने और सील करने की प्रक्रिया को बताया और पीठासीन अधिकारियो ने मौके पर करके देखा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला सूचना अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित उपस्थित रहे।