*

2 अगस्त,, बाबा जयगुरुदेव संगत बाराबंकी द्वारा बाबा उमाकांत महाराज (उज्जैन आश्रम) के आदेश से बाबा जय गुरुदेव महाराज की पुण्यतिथि कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के अवसर पर प्रत्येक महीने होने वाले सत्संग व भंडारे का आयोजन बाबा जय गुरुदेव कार्यालय न्यू अभय नगर विकास भवन रोड बाराबंकी में किया गया। जिसमें बाबा के सैकड़ो भक्तगण उपस्थित हुए। सत्संग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वक्ता अवधेश तिवारी ने बताया मनुष्य के शरीर की पाचन क्रिया सिर्फ शाकाहारी भोजन ग्रहण करने के लिए बनी हुई है इसलिए प्रत्येक मनुष्यों को अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध शाकाहारी वह नशा मुक्त रहना चाहिए। सत्संग को संबोधित करते हुए बाराबंकी जनपद के व्यवस्थापक अजय प्रताप सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस समय वक्त के संत सतगुरु बाबा उमाकांत महाराज है जिनका आश्रम उज्जैन में है जो अपने गुरु बाबा जय गुरुदेव महाराज के आदेश से कबीर दास के ज़माने से आ रहे हैं जीवात्मा के कल्याणकारी पांच नाम का भेद नाम दान भारतवर्ष के साथ-साथ अन्य 16 देश में भी दे चुके हैं और आज भी दे रहे हैं बाबा उमाकांत महाराज नाम दान देने के पहले लोगों से शुद्ध शाकाहारी व नशा मुक्त रहने की अपील करते हैं और कहते कि यह पांच नाम के सुमिरन का फायदा तभी मिलेगा जब आप शुद्ध शाकाहारी व नशा मुक्त रहेंगे , इस अवसर पर अमर सिंह, मनोज वर्मा,अभिनव वर्मा, संतोष सिंह, रमाकांत सिंह, डाक्टर हनुमान, कमलेश वर्मा, अशोक कुमार,अभय बाजपेई, दिनेश चंद्र,सरोज मौर्य, धीरेन्द्र रावत, गंगाराम, राजमंगल सिंह, सतीश वर्मा, सरोज मौर्य, सुशील वर्मा, सत्रोहन लाल, महेश प्रजापति, चौधरी संजय एडवोकेट, रामनरेश रावत, रामकिशोर वर्मा, ममता, साक्षी सिंह ,शुभी सिंह आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here