गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी सभा की दिल्ली से कवरेज करने आए एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी सभा का कवरेज करने आए एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार की पिटाई कर दी गई। पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस के रायबरेली चुनाव प्रभारी व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल जिला अस्पताल पहुंच कर तबियत के बारे में जाना। घायल पत्रकार के कैमरामैन की तहरीर पर छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

महाराजगंज जिले के बेलराई पोस्ट पीपरपाती निवासी कैमरामैन संजीत सहानी ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि वह दिल्ली निवासी राघव त्रिवेदी के साथ गृहमंत्री की सभा को कवरेज करने आए थे। रैली समापन के बाद पत्रकार राघव त्रिवेदी रैली मैदान में लोगों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं और अज्ञात लोगों न उनके सवाल जवाब का विरोध किया। उन्होंने राघव के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। राघव को सिर में गंभीर में चोट आई है। आरोप है कि पिटाई करने वाले भाजपा कार्यकर्ता थे। जिला अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मामले की कड़ी निंदा की

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ने एक्स पर पोस्ट कर घटना पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा गृहमंत्री की सभा में भाजपा के लोगों ने पत्रकार राघव त्रिवेदी को बेरहमी से पीटा। गृहमंत्री भाषण देते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। पत्रकार को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने कुछ महिलाओं से बात की थी, जो कह रहीं थी कि सभा में आने के लिए उन्हें पैसे दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here