दिल्ली में आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच' द्वारा विश्व कीर्तिमान स्थापित 'भारत को जानें' तथा 'आयुर्वेद को जानें' 'दो बड़े ग्रंथों का लोकार्पण जिसकी संयोजिका डॉ ममता सैनी (तंजानिया) के संयोजन में हुआ l
      इन दोनों ग्रंथों में विश्व भर के 466 कवियों व साहित्यकारों ने अपनी सहभागिता प्रदान की l 'भारत को जानें ग्रंथ' में भारत के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को सात वर्गों ज़नसांख्यिकी, संस्कृति कला और साहित्य, उपलब्धियां, इतिहास, प्राकृतिक सौंदर्य, भौगोलिक संरचना, प्रमुख व्यक्तित्व आदि में विभक्त करके दोहा एवं चौपाइयों से वर्णित किया गया है l वहीं' आयुर्वेद को जानें' में 125 दुर्लभ जड़ी बूटियों के नाम, महत्व, रोग निदान हेतु प्रयोग विधि का वर्णन दोहा छंद में अर्थ सहित बताया गया है l
         दोनों ग्रंथों में अपनी काव्य रचनाधर्मिता में हिस्सेदारी निभाकर जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के दो कवियों कमलेश सिंह और रामचंद सिंह एनडीएमसी कनवेंशन कनाट प्लेस नई दिल्ली में हास्य कवि एवं महान साहित्यकार पद्मश्री श्री सुरेन्द्र शर्मा, पद्मश्री श्री अशोक चक्रधर  एवं आरएसएस के केंद्रीय प्रवक्ता श्री इन्द्रेश जी के द्वारा 'भारत कीर्ति अलंकरण' व 'आयुष कीर्ति अलंकरण' 'दो सम्मान से नवाजे गये lदोनों ही शिक्षक जनपद के खागा तहसील के शिक्षा क्षेत्र ऐरायाँ में बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here