सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी
ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के कई गांवो में एमएलसी प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह(बब्लू) ने अपनी टीम के साथ भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगी वोट।
जगजीवन साहेब के दरबार में पहुँच कर प्रतिनिधि सिंह ने बाबा जगजीवन साहेब के दर्शन किए फिर सभी लोगों से मिलकर कहा इस बार सभी लोग एक साथ होकर भाजपा प्रत्याशी को जियातये। इस मौके पर मौजूद रहे एमएलसी प्रतिनिधि दरियाबाद दुर्गेश दीक्षित,गुड्डू गुप्ता,नौमीलाल पाल, सुरेंद्र वर्मा,आकाश सिंह,नीतीश रावत,तुषार आदि लोग उपथित रहे।