फ़तेहपुर। सलमानी एकता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें संगठन मजबूती एव समाज के उत्थान व बच्चो के शैक्षिक स्तर व रोजगार के अवसर आदि पर चर्चा की गई। जनपद में संगठन को धार देते हुए जिलाध्यक्ष पद पर नवाब मालिक को ज़िम्मेदारी दी गयी।
मंगलवार को शहर के पत्थरकटा चौराहा स्थित नवीन मार्केट हाल मे सलमानी एकता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सगीर अहमद सलमानी व प्रदेश सचिव मो. अनवार सलमानी ने अपनी टीम के साथ शिरकत की। बैठक के दौरान समाज की बदहाली पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सगीर अहमद सलमानी ने समाज के उत्थान एव बच्चो को शैक्षिक स्तर को सुधारने व रोजगार के नये-नये अवसरों से जोड़ने के लिये केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के माध्यम से विभिन्न कोर्साे के प्रशिक्षण हासिल कर स्वरोजगार व अन्य रोजगार से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहाकि शिक्षा के बिना किसी भी समाज की तरक्की सम्भव नही है। समाज के लोग अपने-अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर उन्हे समाज की मुख्य धारा में लाने का काम करेंगे। प्रदेश सचिव अनवार सलमानी ने कहाकि समाज की उत्थान के लिये लोगो को जागरूक होना होगा व आपसी मतभेद को भूलकर निस्वार्थ भाव से समाज के कमज़ोर वर्ग के लिये कार्य करना होगा। समाज के लोगो ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिव के प्रथम जनपद आगमन पर फूलमाला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। जनपद में संगठन को मजबूती देते हुए एवं समाज के लोगो को जोड़ने की ज़िम्मेदारी देते हुए जिलाध्यक्ष पद पर सपा नेता नवाब मलिक सलमानी को ज़िम्मेदारी दी गयी। जिलाध्यक्ष पद पर नवाब मलिक सलमानी की ताजपोशी होते ही संगठन के सदस्यों ने नव मनोनीत जिलाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर जमकर स्वागत किया। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष नवाब मलिक ने कहाकि जिस आशा एव विश्वास के साथ प्रदेश अध्यक्ष सगीर अहमद सलमानी ने उन्हें दायित्व सौपा है वह उस पर खरा उतरने का कार्य करेंगे समाजहित के लिये कमज़ोरो की आवाज़ बनने एव उनके अधिकारों को दिलाने के लिये कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। इस मौके पर कौशाम्बी जनपद के जिलाध्यक्ष जावेद सलमानी एडवोकेट, मो. जमशेद सलमानी, सलीम अहमद सलमानी, मुन्ना टेलर सलमानी, कौसर अली सलमानी, शब्बीर सलमानी, सभासद शादाब सलमानी, मो. फरीद उर्फ पुन्ना नेता, शमशाद सलमानी, मो. फिरोज़, सईद अहमद, सगीर अहमद सलमानी, मो. अली, सलीम अरमान, हमीद अली साजन, मो. इरशाद, मो. दिलशाद, मतीन अहमद, जावेद सलमानी आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here