फतेहपुर स्क्रिप्ट
एंकर- फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री और जिले की संसद साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा , बता दे कि साध्वी फतेहपुर में आज बजट के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रही थी, जहां उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां का बखान किया, इसके अलावा साध्वी ने ओवैसी के बयान को भड़काने वाला बताया,उन्होंने बताया कि ज्ञानवापी मामले में ओवैसी देश की जनता को भड़काना चाहते हैं, साध्वी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जहां-जहां जाएंगे वहां वहां उनका गठबंधन टूटा जाएगा, टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा पर हमलावर रूख रखने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर साध्वी ने परिवारवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव को परिवार के सिवा दूसरा कोई यादव नहीं दिखता,उन्होंने ज्यादातर सीटें परिवार के लोगों को दी है, साथ ही साध्वी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक ऐतिहासिक सीटें जीतकर मोदी सत्ता में तीसरी बार वापसी करेंगे।
बाइट- साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री