मथुरा के छाता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात संविदा कर्मी का लेबर रूम में बनाई गई रील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें संविदा कर्मी नर्स लेवर रूम में बैठी हैं और अगर मांग ले तू जाने जिगर गाने पर रील बना रही हैं।
अस्पताल में डांस करते हुए बनाई वीडियो।
संविदा कर्मी स्टाफ नर्स के 3 और वीडियो सामने आए हैं। जिनमें से एक में वह अस्पताल परिसर में डांस करते नजर आ रही है तो एक में अस्पताल के गेट से निकलते हुए तू टेंशन न ले गोरी गाने पर रील बनाते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में वह नशे में जिंदगानी है गाने पर हॉस्पिटल के अंदर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रही हैं।
डिलेवरी वार्ड में है नर्स
रील में दिखाई दे रही नर्स के बारे में बताया जा रहा है कि वह डिलेवरी वार्ड में तैनात हैं और उनका नाम समोली है। अस्पताल के अंदर और बाहर बनाई गई कई रील तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
CMO ने कही कार्यवाही की बात
अस्पताल में ड्यूटी के दौरान रील बनाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय वर्मा ने इन वीडियो की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है। CMO के अनुसार नर्स की सेवाएं भी समाप्त हो सकती हैं।
बाइट अजय वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी