भारत सिंह तबल कर संदिग्ध वाहन व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे तभी एक व्यक्ति सफेद थैले लिए महेशपुर की तरफ से आ रहा था। हम पुलिस वालो को चेकिंग करते देख वह आदमी वापस जाने लगा और जब हम लोगो ने उसे रोका तो वह भागने लगा लेकिन हम लोग बिना वक्त गवाए उसे जमालपुर फाटक रेलवे लाइन के पास खाली जगह में पकड़ लिया उसका नाम पूछा गया तो वह अपना नाम फैजाद निवास हाथी वाला पुल के नीचे नादर महल के पास देहलीगेट थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़ बताया तलाशी लेने पर दाहिने हाथ में जो सफेद रंग का थैला लिया था जिसमें जी,के,नीर लिखा था उसे खोलकर देखा गया तो उसमे 20 पैकेट देशी नाजायज शराब बरामत हुई इतनी अधिक मात्रा में शराब रखने के कारण हम लोगो ने उससे लाइसेंस मांगा तो वह लाइसेंस नहीं दे सका और वह फिर अपनी गलती की माफी मांगने लगा लेकिन उसकी न सुनकर उसे सजा दे दिया गया और शराब को सील कर दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here