ब्रेकिंग न्यूज कौशाम्बी

समाचार पत्र रमाशंकर खबर6393815017

थाना कौशांम्बी के सामने लगा गंदगी का भंडार बिन बारिश के बहता रहता है नाली का गंदा पानी* सफाई कर्मी रहते है हमेशा लापता, कोशम इनाम ग्राम सभा के ऑमाकुआ कौशाम्बी गांव के थाना कुछ दूरी पर गन्दा नाली का पानी हमेशा जल मग्न रहता है जिसकी वजह से लोकल एवं बिदेशी पर्यटक को आने जाने में दिक्कत होती है, इसकी खबर न तो लोकल के क्षेत्र के पत्रकार लेते है और न ही अधिकारी । अखिर में कब तक ये जल मग्न में लोगों का आना जाना बना रहेगा ये बता नहीं सकते ये बहुत ही चिंता का विषय है। अगर सफाई होती भी है तो सिर्फ अधिकारी के दौरे पर ही होती है उसके बाद किसी को ये कचरा वाँ गन्दा पानी दिखाईं नहीं देता है। क्या यही है स्वच्छ भारत पूछता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here