नोएडा: सर्दी बढ़ रही है, ठिठुरन से अधिकतर लोग घरों से बाहर निकलने में असहज महसूस करते हैं। ऐसे में जिन गरीबों के पास कंबल या रजाई नहीं होगी, उनकी क्या हालात होती होगी? इस दर्द को समझते हुए सामाजिक संस्था ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने आज नोएडा के सेक्टर 18 में डीएलएफ स्थित झुग्गी-झोपड़ियों के बीच असहाय, निराश्रित और गरीबों को कंबल वितरित किए। साथ ही संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि देश के जिन राज्यों में उनकी टीम काम कर रही है, वहां भी गरीबों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे।
वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि अन्य लोगों को भी ऐसे सामाजिक कार्य के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन अरुण कुमार, महासचिव श्वेता त्यागी, कोषाध्यक्ष सुषमा अवाना के अलावा प्रधान पिंकी कौशिक, लाल सिंह, मंजू मेहता, राहुल अवाना, दिवाकर त्यागी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here