फतेहपुर। जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के रज़ाबाद गाँव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर आधा दर्जन से अधिक लोगो ने लाठी डंडो व धारदार हथियार से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के रज़ाबाद गाँव निवासी स्व. छेटटन के पुत्र ज्ञान सिंह उसके 65 वर्षीय बड़े भाई मैकू लाल व मैकू लाल का 30 वर्षीय पुत्र कामता प्रसाद, 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र को छेड़छाड़ का विरोध करने पर गाँव निवासी गोलू, साजन पुत्र गण सन्तोष, अवधेश सहित आधा दर्जन लोगो ने लाठी डंडो व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।