फतेहपुर। गुरुवार को सदर तहसील परिसर गेट के पास भारतीय किसान यूनियन की पंचायत आहूत हुई जिसमें किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से निस्तारण की मांग की गई। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मुन्ना शेख ने कहा कि जिले का किसान विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है किंतु जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर तनिक भी गंभीर नहीं है जिसकी वजह से तहसील गेट पर पंचायत आयोजित करनी पड़ी। पंचायत के दौरान कहा गया कि जिले के विभिन्न गांव में आग की घटनाओं से किसानों का हजारों बीघा गेहूं जलकर राख हो गया है जिसका मुआवजा जल्द से जल्द किसानों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में बेमौसम बारिश से गेहूं की खड़ी फसल चौपट हो गई थी जिसका आज तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल अपने घरों में बैठकर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं जिस पर लेखपाल विराम लगाएं और किसानों की समस्या पर गंभीरता बरतें। लेखपालों को प्रतिदिन अपने गांव में भ्रमण कर समस्याएं जानी चाहिए। इसी प्रकार धारूपुर ग्राम सभा ब्लाक तेलियानी में नहर मैं ऐसी पुलिया बनी है जिससे कोई वाहन नहीं निकल पाता जिसे तत्काल प्रभाव से बनवाया जाना चाहिए। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here