फतेहपुर जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों के पोषण स्तर में सुधार लाने के साथ ही निगरानी भी की जाय एवं स्वास्थ्य के प्रति सजगता के लिए जागरूक भी किया जाय। कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए सभी नियमित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए बच्चों को कुपोषित/अतिकुपोषित की श्रेणी से बाहर लाया जाय साथ ही उनकी निगरानी करते हुए कब से इस श्रेणी पर है इसकी जांच कराए हुए गहनता के साथ निगरानी की जाय। लाभार्थियों के आधार वेरिफिकेशन के कार्य के प्रगति में तेजी लायी जाय। पोषण ट्रैकर में संम्बंधी बिन्दुओ की फीडिंग शत प्रतिशत करायी जाय जिससे कि प्रदेश में जिले की रैंकिंग सही रहे। खाद्यान्ह वितरण का संबंधित समूह उत्पादन की धनराशि अभी तक नही दी गयी है कि लिए डीसीएनआरएलएम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आपस मे समन्वय कर भुगतान संम्बंधी कार्यवाही पूरी कराये। प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक लड़कियों का खाता खुलवाया जाय। आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका स्थापित की जाय ।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्यधिकारी श्री जोगेन्द्र सिंह यादव, डीसी मनरेगा ए0के0 गुप्ता, डीसीएनआरएलएम, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित सीडीपीओ व सम्बंधित उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here