फतेहपुरसाइबरअपराधों पर रोक-थाम तथा प्रभावी नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा आज दिनांक 23.12.2024 को राम किंकर हाल, माननीय जिला न्यायालय परिसर फतेहपुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों सहित उपस्थित अधिवक्तागणों को साइबर अपराध से बचाव की बारीकियों से अवगत कराया गया। उपस्थित सभी लोगो को वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध, ओटीपी फ्राड, एटीएम कार्ड की जानकारी शेयर न करना, लोन फ्राड, सेक्सटार्शन फ्राड, सोशल मीडिया फ्राड, कस्टमर केयर फ्राड, डिजिटल अरेस्ट, कलर ट्रेडिंग, शादी के नाम पर फ्राड आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। मौके पर साइबर टीम से निरीक्षक मो0 कमर खान, उ0नि0 रणधीर सिंह, का0 प्रवीन सिंह तथा का0 अभिषेक कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
नोट- साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर सूचना अंकित कराये, सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन निकाल लिया जाता है। धन निकलने के उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएँ।
- ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें
- किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।
- सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
- अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।
- अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।
- ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।
- पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।
- ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।
- साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें