संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील संवाददाता सिरौली गौसपुर
यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी
गर्म हवाओं व तेज धूप से लोग बेहाल हो गए हैं। सुबह दोपहर जैसी लग रही है तो रात को भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। ज्यादा देर तक घर से बाहर धूप में रहने वाले लोग बीमार हो रहे हैं। घर में पंखे भी गर्म हवा फेंक रहे हैं। गर्भवती महिलाओं व बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
मंगलवार को सुबह नौ बजे से ही तेज धूप के कारण लाेग बाहर निकलने से कतराते नजर आए। जो निकले वे छांव की तलाश करते रहे। चौराहों की सड़कों पर दोपहर दस बजे से चार बजे तक पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा।