दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर। ग्राम पंचायत हमीदनगर के पूर्व प्रधान के विरुद्ध गांव के ही मैकूलाल नामक ब्यक्ति ने खंण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान व उनके प्रतिनिधि ने समर सेबुल का 22 हजार 500 रुपए निकाल कर हजम कर गये समर सेबुल नहीं लगवाया गया है जांच करवा कर सरकारी पैसा वापस जमा करवाया जाय एंव रिपोर्ट दर्ज करवा कर वैधानिक कार्यवाही की जाय।मामला विकास खंण्ड सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीदनगर का है जंहा के पूर्व प्रधान मुरलीधर व उनके प्रतिनिधि अनिल कुमार पर समर सेबुल लगवाने हेतु 22 हजार 500 रुपए सरकारी समर सेबुल लगवाने का गबन कर लेने का आरोप मैकूलाल पुत्र मानिक चन्द्र निवासी देवकहा मजरे हमीदनगर ने लगाया है।खंण्ड विकास अधिकारी व उच्च अधिकारियों को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि दो समर सेबुल एक पंचायत भवन, एक शौंचालय में लगना था सिर्फ एक समर सेबुल लगाया गया जब कि कैश बुक पर दो का पैसा निकाला गया है। शिकायत कर्ता ने बी डी ओ से प्रार्थना पत्र के माध्यम से मांग की है की धोखाधड़ी से समर सेबुल के निकाले गए पैसों की व मौके की जांच कराकर दोषी लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर कार्यवाही की जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here