फतेहपुर बिजली का खम्बा ई रिक्शा पर गिरा आपस में टकराए कार और बाइक सवार,स्थानीय लोगों ने कहा जर्जर खम्बा बदलने के लिए विधुत विभाग में किया गया था शिकायत
यूपी के फतेहपुर में विधुत विभाग के लापरवाही से लोगों की जान पर बन आयी सड़क किनारे लगा लोहे का खम्बा ई रिक्शा पर गिरने से सड़क पर भगदड़ मच गई और देखते ही देखते कार और कई बाइक आपस में टाकरने से गिर गए।हालांकि बिजली सप्लाई बंद होने से कोई भी बड़ा हादसा नही लेकिन स्थानीय लोगों में विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला।
शहर के बाँदा सागर मार्ग गाजीपुर बस स्टैंड के पास सड़क किनारे लगा बिजली का खम्बा सड़क से जा रहे एक ई रिक्शा पर गिर गया।बिजली का खम्बा ई रिक्शा पर गिरते ही बिजली सप्लाई चालू होने की आशंका पर एक कार और करीब 7 बाइक सवार आपस में जा टकरा गए और देखते ही देखते सड़क पर भगदड़ मच गई।राजगीर और वाहन सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई हालांकि बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों ने राहत की सांस ली और विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को सूचना दिया।
इस हादसे में किसी को कोई चोट नही आयी लेकिन विधुत विभाग के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश देखने को जरूर मिला।स्थानीय दुकानदार अर्पित अग्रहीर,मनोज गुप्ता,सुनील गुप्ता,मनोज सोनी ने बताया कि लोहे का जर्जर खम्बा को बदलने के लिए विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को एक सप्ताह पहले सूचना दिया गया था उसके बाद भी विभाग की लापरवाही इस कदर रही कि मौके पर देखने तक नही आये और आज करीब 3 बजे बिजली का खम्बा टूट कर ई रिक्शा पर गिरा जिससे सड़क पर भगदड़ मचाने से एक कार और करीब 7 बाइक सवार आपस में टकरा गए।
इस हादसे को लेकर विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करनी चाही तो किसी ने भी फोन नही उठाया और नाही कोई मौके पर देखने पहुचा था।राधा नगर थाना से पहुची पुलिस ने बिजली कर्मियों को बुलाकर सड़क से गिरे हुए खम्बे को सड़क से हटाकर किनारे किया तब जाकर यातायात शुरू हो सका।