फतेहपुर,,जिले के हसवा कस्बे में सोमवार को गुरूपूणिमा दिन खेलदार मोहल्ले के संगत कुटी आश्रम में गुरूपूणिमा के अवसर पर संत जीतू दास महाराज की अगुवाई में जूलुस निकाला गया।जिसमें बस स्टैंड, मीर सदर, जोसियाना, बाजार रोड़, बाजार, शंकर पुरवा, केसरी रोड़ होकर जूलुस लौट कर आश्रम में समापन हो गया। जुलूस पर महिलाओं और बच्चों ने बढ चढ कर पूजा अर्चना किया। सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।और देर शाम तक भंडारे में महिलाओं और बच्चों एवं भक्तों ने भोजन ग्रहण किया।
वही दूसरी तरफ नागा निरंकारी आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुपूणिमा के दिन पूजा अर्चना करते हुए बड़े ही धूमधाम से मनाया गया | जिले से सहित अन्य जिलों से आये हुए भक्तों ने नागा स्वामी जी की प्रतिमा पर फूल ,माला ,आम चढ़ाकर पूजा अर्चना किया | इस कार्यक्रम में कानपुर के भक्तों द्वारा उक्त भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य भक्तों में सरदचंद्र मिश्र, राजेंद्र मिश्र, महेश बाजपेई, शेखर बाजपेई, श्याम श्रीवास्तव, छंग्गू बाजपेई आदि लोगो के सहयोग उक्त भंडारा किया जाता है ।आश्रम के व्यवस्थापक राजेला सिंह द्वारा पूरी व्यवस्था की जाती है । आश्रम के सह संरक्षक व पूर्व प्रधान (कुसुम्भी) रामसेवक तिवारी जी भी उपस्थित रहकर भंडारा में पूरा सहयोग किया | क्षेत्र सहित अन्य जनपदों से आये हुए लगभग 4000 लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं ।
विद्यालय के प्रबंधक सरदचंद्र मिश्र ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पहले स्वामी जी के शिष्यों द्वारा हेलीकाप्टर से महाराज जी के आश्रम के ऊपर फूल मालाओं की वर्षा किया था । और 20 मिनट तक हेलीकॉप्टर आश्रम के ऊपर मंडरा रहा था ।
क्षेत्र के लोग आश्चर्य चकित थे । इस कार्यक्रम में उपस्थित आश्रम के उपव्यवस्थापक नामदेव सिंह , जय सिंह ,विक्रम सिंह तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।