फतेहपुर – कंपोजिट विधालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वेशभूषा पहनकर तिरंगा रैली में शामिल हुए।अपनी आवाज बुलंद करते हुए ढोल,बाजा एवं गीत के माध्यम से वीर जवानों अमर रहे-अमर रहे ,जब तक सूरज चाँद रहेगा तब तक तेरा नाम रहेगा। वीर सपूतों के लिए बच्चों ने अपने- अपने सिर झुका कर सलामी दी।

विजयीपुर – खेमकरनपुर बसई के कंपोजिट विधालय की प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में छात्र और छात्राओं ने तिरंगा रैली का शुभारंभ किया जिसमें बड़ी संख्या में विधालयों के बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा धारण करते हुए गाँव के गलियों में भ्रमण किया और। राहगीरों ने बच्चों के वेशभूषा देखकर बच्चों को हौसला बढाया और राहगीरों ने बच्चों को कहा कि खुब पढो़ और खुब बढो।पूरा गांव घूमते हुए लौट कर सभी बच्चे विधालय पहुंचे
कंपोजिट विद्यालय के समस्त स्टाफ बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि खुब मन लगा कर पढाई करो। जिससे विधालय सहित माँ- पिता और देश का नाम रोशन हो। इस मौके विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here