फतेहपुर.. हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत गेडूरी कंपोजिट विद्यालय में आज से 15 दिनों की शीतकालीन छुट्टी हो रही थी। उसके पहले विद्यालय में पीएम श्री योजना वार्षिक महोत्सव मनाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों में प्रतिभाग करने की लालसा थी। और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने संस्कृति एवं लोक गीत ,स्वागत गीत, पीटी और अलग-अलग खेल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। तथा सभी खेलों में जमकर खूब आनंद भी उठाया। विद्यालय की शिक्षक भी बराबर बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे । खेलकूद तथा प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले बच्चों को ग्राम प्रधान पति श्रवण कुमार यादव के द्वारा पुरस्कार भी किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे मे खुशियों की चमक आ गई। और बच्चों को शीतकालीन अवकाश का होमवर्क देकर बच्चों की छुट्टी कर दी गई । तथा स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों से कहा गया कि स्वयं भी सर्दी से बच्चे तथा घर परिवार को भी सलाह दें कि सर्दी से बच्चे तथा छुट्टी के दिनों में घर पर पढ़ाई भी करते रहें। पीएम श्री योजना वार्षिक महोत्सव के दौरान सचिन सिंह, रत्नेश ,सोनू ,रूपाली, अंकुश, रौनक, अर्जुन, सुभाष, जितेंद्र, शिखा ,साक्षी ,सहित अन्य बच्चों को पुरस्कार दिया गया । तथा इस मौके पर शिक्षक सुरेश, धर्मेंद्र पाल, हर्षित, जितेंद्र मिश्रा, शिव मिलन ,मनीष श्रीवास्तव ,Saty ग्रामीण आशीष सिंह ,छोटू प्रजापति ,सुशील यादव, जवाहर, लाल सिंह, रामकुमार साहू, समेत अन्य लोग मैहजूद रहे ।