मोरंग खदान से निकलते हैं ओवरलोड ट्रक,फिर भी जिम्मेदार विभाग सब कुछ जानकर बना अनजान

फतेहपुर जनपद में इन दिनों अवैध खनन की खबरें अखबारों में सुर्खियां काफी तेजी के साथ बटोर रही है लेकिन जनपद का जिला प्रशासन सब कुछकर जानकर भी अनजान बनने की कोशिश कर रहा है। वहीं आपको बताते चलें कि असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर कौहन मोरंग खदान में इन दिनों मोरंग का अवैध खनन काफी जोरों पर है और खदान से ओवरलोड ट्रक मोरंग लेकर निकलते हैं जिससे सड़क भी काफी खराब हो गई है। वहीं खनन माफियाओं ने सभी नियम कायदों को ताक में रखकर खनन कराना शुरू कर दिया है ग्रामीणों का हक भी मारा जा रहा है बताते हैं कि यहां पर भी बड़े बूब वाली पोकलैंड मशीन लगा दी गई है और जमकर खनन कराया जा रहा है सभी नियम कायदों को दरकिनार कर कराए जाने वाले मौरंग खनन को लेकर अब एक बार फिर से उच्चाधिकारियों से लेकर शासन तक में शिकायतें दर्ज होना शुरू हो गयी हैं बताते चलें कि इसके पूर्व भी यहाँ खनन को लेकर तमाम जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है। वहीं ज्ञातव्य हो कि इसी मोरंग लदे ओवरलोड ट्रक के ने एक युवक को टक्कर मार दी थी जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग भी जाम कर दिया था जिस पर ग्राम से काफी कहासुनी हुई थी वहीं ग्रामीणों ने यह बताया था कि जिस मार्ग से ओवरलोड ट्रक निकलते हैं उसी मार्ग पर दो विद्यालय भी पड़ते है जिसमें बच्चे आते जाते हैं जिस कारण बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चे की चिंता सताए रहती है। वहीं बताते चलें कि यमुना की जलधारा में पोकलैंड मशीनों को लगाकर धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है जहां यह अवैध खनन जनपद के आला अफसरों के अलावा सबकी नजरों में दिखाई देता है लेकिन जिम्मेदार विभाग को नहीं और विभाग को दिखाई भी कैसे दे क्योंकि उन्हें अपनी आंख और कान बंद करने के लिए रिश्वत भेंट की जाती है। वहीं सूत्रों ने बताया कि अवैध खनन रात में बराबर चलता रहता है लेकिन किसी को कुछ नहीं दिखाई देता है।अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन कितना गंभीरता से लेता है और यह अवैध मोरंग खनन बंद होगा या फिर यूं ही चलता रहेगा??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here