फतेहपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के संयुक्त तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सिविल लाइन स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने भाग लिया। तो वहीं गोष्ठी का भी आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और कहा गया कि लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री रहते हुए भी अपनी सादगी को नहीं छोड़ा यही कारण है कि कायस्थ समाज लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने घोषणा किया की शास्त्री चौराहा का सुंदरीकरण अपने निधि से करवाएंगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महामंत्री संजय लाला, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला महामंत्री सावन श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव,चित्रांश महासभा के युवा अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, संजय लाला ठेकेदार, हिमांशु श्रीवास्तव,हृदेश श्रीवास्तव, डॉक्टर ए के श्रीवास्तव,जयप्रकाश सिद्धराज, अन्नू श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, राम जी श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, राघवेंद्र शास्त्री, शरद श्रीवास्तव,विवेक श्रीवास्तव धीरू, बबलू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर कायस्थ समाज के लोगों ने गांधी मैदान पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।