फतेहपुर केक काटकर मुंह में ना लगाएं आपके पास अधिक है,तो ऐसे लोगों को खिलाएं वृद्धजनों का करें सम्मान-कुमार शेखर

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धजन आवास के बुजुर्गों के बीच आज शनिवार को भोजन जन सेवा समिति फतेहपुर उ.प्र.के तत्वावधान में भानु प्रजापति ने पुत्र वैभव का जन्मदिन वृद्धजनों के साथ केक काटकर मनाया और वृद्धजनों के आग्रह पर उन्हें देशी भोजन अरहर दाल,चावल,रोटी,सुखी सब्जी,रायता,पापड़,सलाद,अचार,रसगुल्ले आदि उनके थाली में परोस कर प्रेम भाव से खिलाया।इतना स्वादिष्ट भोजन ग्रहण वैभव सहित पहुँचे परिवार के लोगों को ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया।भानु प्रजापति ने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है।सभी को इनका सम्मान करना चाहिए।बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने कहा कि सभी लोगों को अपने परिवार के बुजुर्ग व्यक्तियों की सेवा सम्मान करना चाहिए।

इस मौके पर समिति के कुमार शेखर,भानु प्रजापति, आश्रम की वार्डन नीतू वर्मा,अशोक यादव सहित कर्मचारी में दीपक,संदीप,पुष्पा,मनीषा आदि रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here