फतेहपुर आज जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में शाम 5 बजे तक प्राचार्य डायट एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में पूर्ण पारदर्शिता के साथ समस्त 345 शिक्षक/शिक्षिकाओं की ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से सपन्न हुई ।
इसके बाद आबंटन में विद्यालय पाए शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्बन्धित ब्लाक के विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना है जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु सम्बन्धित खंड शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किये गये I शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा सराहनीय तरीके से किये गये ऑनलाइन विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के सम्बन्ध में संतोष व्यक्त करते हुए उत्साह पूर्वक विद्यालय में योगदान देने हेतु तत्परता दिखायी I
प्राचार्य डायट नजरुद्धीनअंसारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यावद द्वारा ऑनलाइन विद्यालय आबंटन प्रक्रिया के सफलतापूर्वक सपन्न किये जाने हेतु टीम में लगे कार्मिको का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय पाए शिक्षक/शिक्षिकाओं को अपने दायित्वों क्व निर्वहन हेतु शुभकामनाये दी ।