दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में प्राचार्य डॉ गया प्रसाद दुबे की अध्यक्षता में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों व छात्र छात्राओं ने विचार व्यक्त किए ।बी ए की छात्रा ज्योति वर्मा, रिया सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदान पर स्लोगन प्रस्तुत किया।छात्रा प्राची सिंह नन्दनी वर्मा ने कविता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ गया प्रसाद दुबे ने अपने उदबोधन में कहा कि मतदान लोक तांत्रिक प्रक्रिया की मजबूत नींव है जिस पर राष्ट्र की समृद्धि , खुशहाली एवं विकास निर्भर करता है।इस मौके पर बृजेश सिंह ,लल्लू वर्मा अशोक सिंह श्रीमती चचंल रानी, अनुराग यादव श्रीमती लक्ष्मी वर्मा आंचल सिंह मनजीत पटेल अनुपम जायसवाल व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here