बाराबंकीआज दिनांक 25.04.2024 को जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में फार्मेसी विभाग द्वारा छात्र छात्राओं के लिए एम्पॉवरिंग स्टूडेंट्स फॉर फार्मा एग्जिट एग्जाम शीर्षक पर वेबिनार के माध्यम से सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमे जेडीसी क्लासेज के प्रख्यात वक्ता श्री प्रत्युष स्वर्णकार सम्मलित हुए।
इस आयोजन का उद्देश्य फार्मेसी के विद्यार्थियों को उनकी एग्जिट परीक्षाओं के साथ साथ आगामी परीक्षाओं के लिए एक रोडमैप तैयार करने तथा उनकी योग्यता अनुभव गुणवत्ता व्यावसायिक विकास आदि का आंकलन करना उससे निबटने में सहायता प्रदान करना।
मुख्य वक्ता श्री प्रत्युष स्वर्णकार ने अपने सम्बोधन में कहा कि फार्मेसी स्टूडेंट्स को राज्य फार्मेसी कॉउंसिल में फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकरण करना ज़रूरी है जिससे ये सुनिक्षित होता है कि आपने फार्मेसी की शिक्षा प्राप्त की है साथ ही साथ परीक्षा पैटर्न अवधि योग्यता उत्कृष प्रदर्शन के लिए समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा सत्र के दौरान उनके सवालों के उत्तर भी दिए।
प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित शर्मा ने कहा कि जैसे जैसे फार्मा इंडस्ट्री विकसित हो रही है इस तरह की पहल छात्रों को आने वाली चुनातियों और अवसरों के तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमारा संस्थान विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान देने के साथ साथ आने वाली अगली पेशेवर पीढ़ियों को सशक्त करने के लिए प्रयत्नशील है।
कोऑर्डिनेटर श्री अल्ताफ हुसैन ने मुख्य वक्ता और शामिल सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया