बिग ब्रेकिंग प्रयागराज
संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवती ने नैनी नए पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी राहगीरो ने जब देखा तो मौके पर पुलिस को सूचना दी जिला प्रयाग राज में अभी अभी नैनी नए पुल स्थानीय लोगों के मुताबिक एक लड़की जमुना में कूद गई मौके पर स्कूटी खड़ी है जिसका गाड़ी नंबर u p 70-dx512 राहगीरो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी जल पुलिस के गोताखोर कड़ी मसकक्तके बाद युवती को बरामद किया जा सका वहीं युवती का प्राथमिक उपचार के बाद कीडगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया