दीपक कुमार मिश्रा
सिरौली गौसपुर अंतर्गत कमियार पुरवा मजरे ग्राम शेखपुरटूरुरु में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है यहां विद्युत के टूटे तार में करंट होने से एक भैंस चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। पीड़ित किसान के द्वारा विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं साथ ही मामले की शिकायत विभाग और पुलिस थाने में की गई है।निवासी ओम प्रकाश पुत्र राम बक्स की भैंस की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। दोपहर 12:00 बजे चराने के लिए खोला था खेत में लगे ट्रांसफार्मर के पास करंट लगने से भैंस की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना का जिम्मेदार बिजली विभाग को बताकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।ट्रांसफार्मर के पास पहुंचते ही उसे करंट लग गया और भैंस मौके पर ही मर गई। घटना पर स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं।