जनपद फतेहपुर खागा तहसील
किशनपुर थाना अंतर्गत मोहारी मजरे रायपुर भसरौल निवासी रजनीश कुमार मिश्रा पुत्र लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा उम्र करीब 30वर्ष जो अपने घर से अपना ट्रैक्टर रिपेरिगं करवाने के लिए किशनपुर कस्बे मे स्थित कमलेश निषाद की दुकान मे ट्रैक्टर रिपेरिगं के लिए लाया था जिसमे मिस्त्री के ट्रेक्टर रिपेरिगं के बाद मिस्त्री रजनीश से बता कर यह गया कि देखना कि ट्रैक्टर से पानी तो नहीं गिर रहा है मैं अभी आ रहा हूं और किसी काम से दुकान के बहार चले जाने के बाद रजनीश ने ट्रेक्टर के पास नीचे ही खड़े होकर ट्रेक्टर स्टार्ट कर दिया जिससे ट्रैक्टर आगे की ओर बढ़ गया और नीचे खडे होने के कारण ट्रेक्टर चढ जाने से रजनीश बुरी तरह से घायल हो गया।गम्भीर हलात देख कर उसे चार पहिया से हरदो सी एच सी लाया गया जहां हरदो के डाक्टर जितेंद्र सिहं ने बताया कि रजनीश की यहा आने के पहले ही मौत हो चुकी है।
जिसकी सूचना मिस्त्री ने फोन के द्वारा रजनीश के पिता लक्ष्मी प्रसाद को सूचना दी गई। जिसमे किशनपुर पुलिस हरदो सी एच सी में शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया जिसमे पोस्ट मार्टम होने पर व लिखित तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी । आईए सुनाते हैं कि क्या बताते है रजनीश के पिता व ट्रैक्टर मिस्त्री
संवाददाता सुशील कुमार