खखरेरू फतेहपुर डा भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयन्ती के अवसर पर क्षेत्र के नगर पंचायत खखरेरु के कनपुरवा से होते हुए पनिहाबाबा से लोहारपुर गांव तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई रैली निकालने वाले लोगों ने बाबा साहब अमर रहे भीमराव अम्बेडकर जिन्दाबाद के नारे भी लगाए इस रैली का उद्देश्य नगर पंचायत के लोगों तक डा. भीमराव अम्बेडकर के बिचारों को जन जन तक पहुंचाना रहा है जिससे लोग जागरूक हो सकें. इस रैली का खखरेरू में स्वागत अपना बाजार पर राजेश सिंह जनसेवक , मेन मार्केट पर अपने निवास पर ज्ञान केसरवानी, डाकखाना चौराहे पर इसराइल मास्टर तौफीक अहमद, लोहार पुर चौराहे पर हिमांशु त्रिपाठी के समर्थकों द्वारा किया गया. उपरोक्त सभी नगर पंचायत के प्रत्याशियों व समर्थकों ने बाबासाहेब के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा रैली पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया तथा रैली में हलवा शरबत लड्डू इत्यादि से जलपान भी कराया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनारायण निषाद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील कोरी ने किया व इस रैली की सहयोगी सबीना खान मीना कुमारी श्यामा देवी रही तथा इस रैली में जुबैर खान निरंजन गौतम पंकज विश्वकर्मा नरेश गौतम परवेज मास्टर मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा रामहित गौतम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे